शीर्ष प्रबंधन में किया फेरबदल फ्लिपकार्ट ने
- ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने शीर्ष प्रबंधन में बदलाव किए हैं।
- फ्लिपकार्ट ने कंपनी के सीईओ पद पर बिन्नी बंसल को नियुक्त किया हैं।
- इससे पहले इस पद को सचिन बंसल संभाल रहे थे।
- अब सचिन बंसल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे।
- जबकि बिन्नी फ्लिपकार्ट कंपनी में अभी तक सीओओ थे।
- बिन्नी के साथ सचिन ने 2007 में फ्लिपकार्ट को शुरू किया था।
- कंपनी के एक बयान के अनुसार सचिन कंपनी को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे और साथ ही कंपनी के अधिकारियो के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे।
- अब बिन्नी के अधीन कॉमर्स, ई-कार्ट और मिंत्रा होगी।
- अब सभी कॉरपोरेट कार्यो के प्रभारी जैसे -मानव संसाधन, फाइनेंस, लीगल, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस व कॉरपोरेट डेवलपमेंट सहित बिन्नी को ही रिपोर्ट करेंगे।
पेंशन सेगमेंट में प्रवेश किया इंडिया फर्स्ट लाइफ ने
- इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी ने पेंशन कोष स्कीम के साथ पेंशन क्षेत्र में प्रवेश किया।
- इसके अंतर्गत कंपनी ने नौ प्रतिशत गारंटीशुदा प्रतिफल वाली एक पेंशन कोष योजना प्रस्तुत की हैं।
- कंपनी की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आर एम विशाखा ने कहा कि यह योजना उन लोगो के लिए लाभकारी होगी जो हमेशा वित्तीय रूप से सुरक्षित रहना चाहते हैं।
- साथ ही कंपनी की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आर एम विशाखा ने यह भी कहा कि यह एक ऐसी दीर्घकालिक वित्तीय योजना है जिसके अंतर्गत शुरुआत के सालों में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम पर नौ प्रतिशत प्रतिफल की गारंटी और उसके बाद के वर्षो में कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी का फायदा शामिल होगा।’’
- इस योजना के तहत पालिसी धारकों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने में लचीलापन भी दिया जायेगा।
पर्थ के मैदान पर वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा
- पर्थ के मैदान में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय रोहित शर्मा बने।
- पांच मैचों की सीरिज के पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 122 गेदों में सेंचुरी लगाई।
- अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में कोई भी इंडियन क्रिकेटर इससे पहले सेंचुरी नहीं लगा पाया।
- वैसे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस मैच को हार गई।
- रोहित शर्मा ने 37 साल पुराना रिकार्ड जो कि वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्डस का 153 रन का था, उसे भी तोड़ दिया हैं।
- रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 163 गेंदों में 13 चौके और सात छक्के लगाए।
- 171 रन बनाकर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले पहले भारतीय बन गए ,यह रिकॉर्ड इससे पहले युवराज सिंह के नाम था।
हॉलीवुड की कंपनी ‘लेजेंडरी एंटरटेनमेंट’ को चीन ने खरीदा
- हॉलीवुड की कंपनी लेजेंडरी एंटरटेनमेंट को एपी वांडा समूह ने खरीदने का समझौता किया हैं।
- चीन की कंपनी द्वारा किसी प्रमुख अमेरिकी फिल्म कंपनी में 5 अरब डालर का यह पहला अधिग्रहण होगा।
- चीन की कंपनी वांडा ने फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- वांडा कम्पनी के चेयरमैन वांग जियान्लिन चीन के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं।
- वर्ष 2012 में कंपनी ने अमेरिका सिनेमा की कंपनी एएमसी खरीदी थी।
- वांडा आठ अरब डालर के निवेश से पूर्वी चीन में एक स्टूडियो परिसर का निर्माण कर रही हैं।
नए संविधान की निर्माण प्रक्रिया आरंभ की श्रीलंका ने
- श्री लंका ने नए संविधान के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं।
- इसके लिए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक प्रस्ताव भी पारित किया ।
- इस प्रस्ताव के अनुसार संविधान सभा का निर्माण किया जा सकेगा।
- नये संविधान को बनाने का एक मात्र उद्देश्य यही हैं कि वर्ष 1978 में अपनाए गये संविधान को बदला जा सके।
- वर्तमान संविधान में राष्ट्रपति को अत्यधिक शक्तियां मिलती हैं जो कि विवादास्पद मुद्दा है। जिसके कारण राष्ट्राध्यक्ष के एकाधिकार का खतरा सदैव बना रहता है।
- नए संविधान का निर्माण 17 सदस्यों के द्वारा किया जायेगा।
मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य बने अमिताभ बच्चन
- अमिताभ बच्चन कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग के आजीवन मानद सदस्य बने।
- क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग की 125वीं वर्षगांठ पर अमिताभ बच्चन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे।
- क्लब की स्थापना 1891 में कोलकाता में हुई थी।
- यह क्लब भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक है।
- इस क्लब में अभी आई-लीग का दूसरा डिविज़न एवं कलकत्ता फुटबॉल लीग के प्रीमियर डिविज़न के कार्यक्रम होते हैं।
- यह एक ऐसा भारतीय फुटबाल क्लब है जिसने वर्ष 1934 में सीएफएल मैच जीता और 1938 तक लगातार जीत हासिल की।
- पहली बार वर्ष 1940 में इस क्लब ने डूरंड कप जीता था।
Pls provide english daily news
Hindi daily news
Comments are closed.